Monday, July 6, 2015

कम्प्युटर का परिचय( An introduction To Computer)

आज हम इस संसार में जो भी विकास देख रहे हैं उसमें कम्प्युटर का बहुत ज्यादा सहयोग है।आज प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्युटर द्वारा ही काम होता है। हमारे लिए भी कम्प्युटर शिक्षा एक अनिवार्य विषय बन गया है। आज प्रत्येक व्यक्ति के हाथों में मोबाईल पहुँच जाने से भी कम्प्युटर का महत्त्व बढ गया है। वास्तव में 'कम्प्युटर' शब्द लैटिन भाषा की "COMPUTARE" शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है हिसाब करना। आज से 40-50 वर्ष पहले तक कम्प्युटर का मुख्य काम ही गणितीय हिसाब करना था।लेकिन आजकल कम्प्युटर का प्रयोग विविध क्षेत्रो में विविध रूपों में किया जाता हैं।आजकल इसका प्रयोग विद्यालय, बैंक, अस्पताल, कल-कारखाना, एअरलाइन्स एवं विविध कार्यालयों में किया जाता हैं। वास्तव में कहा जाए तो कम्प्युटर एक विद्युतीय यन्त्र है जो अत्यधिक गति एवं शुद्धता के साथ विभिन्न काम कर सकता है। ज्यादातर गणितीय समस्यायें हल करने, डाटा सेभ करने एवं प्रकाशन का काम किया जाता है।

No comments:

Post a Comment