Monday, March 21, 2016

Microsoft Office 2007

MICROSOFT OFFICE WORD 2007
Microsoft Word एक वर्ड प्रोसेसिङ साफ्टवेयर है जिसके द्वारा किसी भी टेक्स्ट डोक्युमेन्ट को बनाया और इडिट किया जाता है। इसे किसी भी पत्र, स्कुल प्रोजेक्ट, कम्पनी प्रोजेक्ट आदि तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है।
पहला तरिका
माइक्रोसफ्ट वर्ड 2007 खोलने का तरिका ( Starting)
1• 'Start' बटन में क्लिक करें।
2• 'All program' में क्लिक करें।
3• 'Microsoft office' में क्लिक करें।
4• आप्सन में से 'Microsoft Office Word 2007' में क्लिक करें।
दुसरा तरिका
1• 'Start' में क्लिक करें।
2• 'search' में 'microsoft office word 2007' टाईप करके Enter बटन दबाए।
तीसरा तरिका
डेस्कटप में 'Microsoft Office Word 2007' आइकन में डबल क्लिक करें।
ms word पर क्लिक करने पर एक विन्डोज खुलती है, जिसमें आपको विविध कमाण्ड एवं आइकन दिखाई देगी। इसी कमाण्डों द्वारा आप अपना टेक्स्ट डाक्युमेन्ट तैयार कर सकते है। आप मेनु बार में निम्न मेनु देख सकते हैं।
Home, Insert, Page Layout, References, Mailings, Review, View.
नया डाक्युमेन्ट कैसे बनाएं? (How to creat new document?)
1• window के बायी ओर उपर 'Office Button' में क्लिक करें।
2• 'New' आप्सन में क्लिक करें।
3• 'Blank document' में क्लिक करें। 'Create' में क्लिक करें।
दुसरा तरिका
पेज सेटअप कैसे करें?
आप मेनुबार में 'Page layout' में क्लिक करें। 'size' में क्लिक करें। पहली बार खुले हुए पेज 'letter' पेपर साईज में रहता है। आप अपनी आवश्यकतानुसार अन्य पेपर साईज (Tabloid, Legal, A3, A4, A5 आदि ) चयन कर सकते हैं। पेज के दाया, बाया, उपर, नीचे खाली जगह के लिए ' Margins' में क्लिक करें और अपनी आवश्यकतानुसार मार्जिन का चयन करें। आप अपने पेज को सीधा खडा (Portrait) या तिरछा (landscape) तैयार करना चाहते है तो ' Orientation' में क्लिक करें और आवश्यकतानुसार Portrait या Landscape में क्लिक करें।
Document कैसे Save करें?
उपर बायी ओर 'office' बटन पर क्लिक करे। 'save' अप्सन पर क्लिक करे। एक बक्स खुलेगा। जिस लोकेसन में फाइल सेभ करना चाहते है बक्स में उस लोकेसन पर क्लिक करे। File name में अपना मनचाहा नाम टाईप करे।नीचे ' Save' में क्लिक करें। आपका पेज सेभ हो जायेगा। आप सीधे 'ctrl' और 'S' कि एक साथ दबाकर भी पेज सेभ कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment