Saturday, January 9, 2016

Windows XP - नया फोल्डर कैसे बनाएं?

जिस किसी लोकेशन (C/,D/, Desktop) में फोल्डर बनाना चाहते हैं उस जगह माउस रखकर राईट किल्क कीजिए।इसके बाद 'New' आप्सन में किल्क कीजिए। 'New folder' नामक एक नया फोल्डर बनेगा जिसमे आवश्यकतानुसार किसी भी नाम को टाइप करें, आपका फोल्डर तैयार है।
Cut, Copy और Paste कैसे करें?
किसी भी फाईल और फोल्डर को पुरी तरह या उसकी प्रतिलिपी को एक लोकेसन से दुसरी लोकेसन पर स्थानान्तरित करने के लिए Cut, Copy और Paste कमाण्ड का प्रयोग करते हैं।
यदि आप किसी भी फाईल और फोल्डर को पुरी तरह स्थानान्तरित करना चाहते है तो इसके लिए Cut और Paste कमाण्ड का प्रयोग कीजिए।
(१) सर्वप्रथम फोल्डर के उपर माउस प्वाइन्टर रखकर राईट क्लिक कीजिए, इसके बाद cut अप्सन पर क्लिक करे।
(२) जिस लोकेसन पर आप फोल्डर स्थानान्तरित करना चाहते है, उस लोकेसन पर जाकर राईट क्लिक करे और आप्सन में 'paste' पर क्लिक करें आपका file या folder उस लोकेसन में स्थान्तरित हो जायेगा।
इसी प्रकार आप किसी भी folder और file को अन्य लोकेसन पर copy कर सकते हैं।
File और Folder के नाम को कैसे परिवर्तित करें?
(१) जिस फाइल या फोल्डर के नामों को परिवर्तित करना चाहते है उसको सेलेक्ट करें।
(२) उस पर राईट क्लिक करके आप्सन मेनु में 'rename' में क्लिक करें।
(३) नया नाम टाईप करें और Enter key दबा दें। आपके फाईल या फोल्डर का नाम परिवर्तित हो जायेगा।
Recycle bin कैसे खाली करें?
आप जब किसी भी फाईल या फोल्डर को डिलिट करते है तो वह उस लोकेसन से डिलिट होकर Recycle bin में स्टोर हो जाता है। इस डिलिट फाईल जो Recycle bin में स्टोर हो चुका है उसे all select कर empty Recycle bin में क्लिक करें, क्लिक करते ही सभी फाईल Recycle bin से खाली हो जयेगा।

No comments:

Post a Comment