Monday, July 20, 2015

हार्डवेयर और साफ्टवेयर ( Hardware and Software)

हार्डवेयर
कम्प्युटर का वह भाग जिसे हम छु सकते हैं, देख सकते हैं, उसे हार्डवेयर कहते हैं। जैसे- की-बोर्ड, मानिटर, माउस, सि•पि•यु, प्रिन्टर, स्कैनर आदि।
साफ्टवेयर
जिन प्रोग्रामों को कम्प्युटर पर चलाया जा सकता है उसे साफ्टवेयर कहते हैं। साफ्टवेयर को ही प्रोग्राम, एप्लिकेशन कहा जाता है। वास्तव में कहा जाय तो कम्प्युटर को काम करने के लिए दिया जाने वाला निर्देशनों के समूहों को ही साफ्टवेयर कहा जाता हैं।
मुख्यत: साफ्टवेयर को दो भागों में विभाजन किया जाता है।
1• सिस्टम साफ्टवेयर (System Software)
जिन प्रोग्रामों के समूहों द्वारा सम्पूर्ण कम्प्युटर सिस्टम को संचालन तथा नियन्त्रण किया जाता है ऐसे प्रोग्रामों के समूहों को सिस्टम साफ्टवेयर कहा जाता है। आपरेटिंग सिस्टम, लैङ्गवैज प्रोसेसर और युटिलिटि साफ्टवेयर सभी सिस्टम साफ्टवेयर है।
२• एप्लिकेसन साफ्टवेयर (Application Software)
जिन साफ्टवेयर द्वारा कम्प्युटर में किसी निश्चित काम को किया जाता है उसे एप्लिकेसन साफ्टवेयर कहा जाता है। यह साफ्टवेयर प्रयोगकर्ता और सिस्टम साफ्ट्वेयर के बीच में इन्टरफेस की तरह काम करता है। र्प्रोसेसिंग साफ्टवेयर, डेटाबेस साफ्टवेयर, स्प्रेडसिट और डिजाइनिंग साफ्टवेयर एप्लिकेसन साफ्टवेयर है।

No comments:

Post a Comment