Monday, July 20, 2015

आपरेटिंग सिस्टम ( Operating System)

आपरेटिंग सिस्टम ऐसा कम्प्युटर प्रोग्राम है जो कम्प्युटर सिस्टम की सम्पूर्ण क्रियाकलापों को नियन्त्रण एवं संचालन करता है। वास्तव में कहा जाए तो आपरेटिंग सिस्टम कम्प्युटर का कन्ट्रोल प्रोग्राम है। आपरेटिंग सिस्टम आपके कम्प्युटर को निर्देश देता है कि इसके विभिन्न अंगों के साथ काम कैसे किया जाए।
कम्प्युटर पावर अन ( चालु) करने के साथ ही आपरेटिंग सिस्टम आपके कम्प्युटर को जांचता है कि सभी Internal Devices जैसे रोम, रैम, मेमोरी, मानिटर, प्रिन्टर इत्यादि ठीक काम कर रहे है या नहीं। इस क्रिया को बुटिंग प्रोसेस ( Booting Process) कहते है। सभी डिवाइस ठीक काम कर रहे है तो आपरेटिंग सिस्टम लोड होती है। इसके पश्चात आप स्क्रिन (डेस्कटप) में जा सकते है।
आपरेटिंग सिस्टम विभिन्न प्रकार के है, जैसे- MS-Dos, MS-Windows, Unix, Linux इत्यादि । आजकल प्राय: Windows आपरेटिंग सिस्टम का ही प्रयोग करते है। Windows माइक्रोसोफ्ट कम्पनी द्वारा उत्पादित आपरेटिंग सिस्टम है।
Windows की विभिन्न भर्सन उत्पादित हो चुकी है जैसे Windows95, Windows98, Windows 2000, Windows xp, Windows7, Windows Vista, Windows 8, और अब Windows 10 इत्यादि। आगामी दिनों में हम Windows xp के बारे में चर्चा करेंगे।

No comments:

Post a Comment