Thursday, July 30, 2015

Windows XP टास्कबार में समय और दिनांक कैसे परिवर्तित करें?

टास्कबार में दिखने वाला समय और दिनांक कभी-कभी ठिक न हो सकती है। ऐसे में इस प्रकार Date और Time को मिला सकते हैं।
१• सर्वप्रथम 'Start' में क्लिक करके 'Control Panel' में जाइए।
२• 'Control Panel' में क्लिक करने के पश्चात वहां आप विभिन्न आइकन देख सकते हैं। उन आइकनों में से 'Date/Time' में डबल क्लिक कीजिए।
३• उसके पश्चात आप एक डायलाग बाक्स देख सकते हैं, वहां आप Date और Time मिला सकते हैं। समय के लिए आप AM/PM और Time Zone मिला सकते है।
४• इसके बाद आप 'Apply' में क्लिक कीजिए और 'OK' में क्लिक किजिए।
आपके लिए आवश्यक प्रोग्राम आइकन को डेस्कटप में कैसे लाए?
१• 'Start' में क्लिक कीजिए।
२• इसके पश्चात आप जिस प्रोग्राम आइकन को डेस्कटप में लाना चाहते है उसके उपर माउस प्वाइन्टर रखकर राइट क्लिक कीजिए।वहा आपको कुछ आप्सन दिखाई देगा।उनमें से 'Show on desktop' में क्लिक कीजिए। आपके लिए आवश्यक प्रोग्राम आइकन अब डेस्क्टप में दिखाई देने लगेगा।

No comments:

Post a Comment